Rain Record in CG : अब तक 946.3 मि.मी. वर्षा, देखें कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश...?

Rain Record in CG : अब तक 946.3 मि.मी. वर्षा, देखें कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश…?

Rain Record in CG : 946.3 mm so far Rain, see where it rained the most...?

Rain Record in CG

रायपुर/नवप्रदेश। Rain Record in CG : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 946.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जबकि सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में हुई तो सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में दर्ज की गई।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में बरसात की गतिविधियां एक बार फिर तेज हैं। रविवार को बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बरसात की संभावना है। वहीं सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में भी भारी बरसात की बात कही जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होनी है।

मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, एक गहरा अवदाब दक्षिण झारखंड और उससे लगे उत्तर ओडिशा के ऊपर स्थित था, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम झारखंड और उससे लगे उत्तर-पश्चिम उड़ीसा और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर आ गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा (Rain Record in CG) में आगे बढ़ते हुए झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से उत्तर मध्य प्रदेश की ओर पहुंचने की संभावना है।

सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर और सबसे कम सरगुजा जिले में की दर्ज

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 21 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1922.0 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 406.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

इस बीच मौसम विभाग ने एक यलो अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक प्रदेश के बिलासपुर, पेण्ड्रा, मुंगेली, कोरिया और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बरसात और वज्रपात होने की संभावना है।

इधर मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर अभी हिमालय की तराई में स्थित है। उसका पूर्वी छोर बहराइच, वाराणसी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इनके प्रभाव से 21 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

एक जून से कल तक की बारिश

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी (Rain Record in CG) के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 647.1 मिमी, बलरामपुर में 592.1 मिमी, जशपुर में 612.2 मिमी, कोरिया में 625.5 मिमी, रायपुर में 706.2 मिमी, बलौदाबाजार में 939.1 मिमी, गरियाबंद में 1008.2 मिमी, महासमुंद में 962.2 मिमी, धमतरी में 995.3 मिमी, बिलासपुर में 1099.1 मिमी, मुंगेली में 1007.1 मिमी, रायगढ़ में 874.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1103.8 मिमी, कोरबा में 848.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 814.7 मिमी, दुर्ग में 803.1 मिमी, कबीरधाम में 902.6 मिमी, राजनांदगांव में 956.6 मिमी, बालोद में 1037.2 मिमी, बेमेतरा में 573.0 मिमी, बस्तर में 1332.6 मिमी, कोण्डागांव में 1092.1 मिमी, कांकेर में 1201.6 मिमी, नारायणपुर में 1114.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 1353.0 मिमी और सुकमा में 964.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *