Suicide In Jharkhand : लिपस्टिक से लिखी अपनी अत्महत्या की दास्तां, दीवार पर बताई अपने साथ हुई अत्याचार की पूरी कहानी
रांची, नवप्रदेश। झारखंड की राजधानी रांची में एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला चंदा ने कमरे के चारों तरफ दीवार पर लिपिस्टिक से अपनी मौत (Suicide In Jharkhand) की वजह लिखी। महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल वालों को ठहराया है।
चंदा ने साल 2019 में सीसीएल कर्मी दिलीप चौहान से लव मैरिज की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। फिर पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा। परिजनों ने दोनों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश (Suicide In Jharkhand) की, लेकिन बात नहीं बन रही थी।
यह घटना रांची से करीब 70 km दूर खलारी थाना अंतर्गत डकरा गांव में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। चंदा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पति दिलीप हमेशा उसके साथ। मारपीट करता है। उसे गालियां देता है, जिससे तंग आकर वह मौत को गले लगा (Suicide In Jharkhand) रही है।
जानकारी के मुताबिक चंदा ने अपने दो बच्चियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, उसके दोनों बच्चो को अगल-बगल के लोगों ने दरवाजा तोड़कर बचा लिया है। जब लोग घर के अंदर गए तो दीवार पर लिखे नोट पढ़ कर हैरान रह गए।
दीवार पर लिखे सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक के पति और ससुराल वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।