Durg News : तुलसी जयंती समारोह का हुआ आयोजन, मंच संचालन किया विजय गुप्ता ने

Durg News : तुलसी जयंती समारोह का हुआ आयोजन, मंच संचालन किया विजय गुप्ता ने

Durg News,

दुर्ग, नवप्रदेश। दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति का श्रीमती सरला शर्मा की अध्यक्षता में तुलसी जयंती समारोह आयोजित हुआ। मां सरस्वती और तुलसीदास जी प्रतिमा पर पूजन अर्चना और रामनामी दुपट्टा से सम्मान किया गया। अतिथियों के स्वागत सत्कार में श्री प्रदीप वर्मा और शशिप्रभा का योगदान हुआ।

अध्यक्ष श्रीमती सरला शर्मा ने एक वर्ष के अकाउंट्स और कार्यक्रमों की जानकारी दी। समिति हेतु भवन की जरूरत को देखते हुए पहल की गई है। इस संबंध में शासन और प्रशासन से सक्रियता से किए प्रयासों की जानकारी सभा पटल पर प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि प्रखर वक्ता श्री कनक तिवारी जी थे।

अभूतपूर्व माहौल था, जब मुख्य अतिथि जी ने संत तुलसीदास जी का दर्शनशास्त्र और महाग्रंथ रामचरित मानस के प्रमुख पात्र श्री राम के संसार और रामराज्य को विस्तार से उद्घोषित किया। आपने कहा कि संत गोस्वामी तुलसीदास ने कल्पना की ताकत से भी ऊंचा कोई प्रयोजन सिद्ध किया है।

महाकवियों से आपकी तुलना नहीं हो सकती। आज मुख्य अतिथि के प्रेरक उद्बोधन को सुनना साहित्य समिति का सौभाग्य था। आपने समिति को सुझाव दिया है, कि तुलसीदास जी पर पी एच डी करनेवाले छात्रों के साथ एक गोष्ठी आयोजित होना चाहिए।

आपने आव्हान किया कि चुनौतियों के लिए संघर्ष करो, चुनौती स्वीकार करो ,आपकी आत्मा में विराजित ’राम’ शक्ति और साहस देता है। विशेष अतिथि ज्येष्ठ नागरिक संघ दुर्ग के अध्यक्ष एवम कुशल प्रबंधक श्री लालचंद जैन जी थे। मंच संचालन समिति के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता द्वारा किया गया।

श्रीमती विद्या गुप्ता द्वारा  विषय सूची के अंतर्गत विषय प्रवर्तन की भूमिका प्रस्तुत हुई। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय दानी द्वारा आभार प्रदर्शन हुआ। समिति के संरक्षक श्री रवि श्रीवास्तव एवम श्री गुलबीर सिंह भाटिया की विशेष उपस्थिति से साहित्य समिति गौरवावित हुई।

अनेक संख्या में साहित्यकार कवि, लेखक की गरिमापूर्ण उपस्थिति हुई।प्रथम सत्र तुलसी जयंती समापन पश्चात द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री निर्वाण तिवारी ने की। संस्था के सहसचिव शाद बिलासपुरी में काव्य गोष्ठी का शानदार संचालन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed