Bollywood : इस एक्टर का हुआ निधन, शाहरूख-सलमान संग कर चुके हैं काम, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुंबई, नवप्रदेश। बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। 3 अगस्त को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन (Bollywood) हो गया। एक्टर ने अपने होमटाऊन लखनऊ में आखिरी सांस ली। इस खबर के आने के बाद इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है।

बता दें मिथिलेश चतुर्वेदी काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हे एक बार हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद वह अपने होमटाउन में इलाज के लिए शिफ्ट हो गए थे। इस बात की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी (Bollywood) ने सोशल मीडिया पर की है।

मिथिलेश ने शाहरूख, सलमान और ऋतिक समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था। उनका काम काफी सराहनीय भी रहा। उन्होने सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में देखा गया था. लेकिन फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया (Bollywood)  था। 

You may have missed