Rajnandgaon News : पहले की थी लूट फिर कर दी हत्या, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
राजनांदगांव, नवप्रदेश। 1 जुूलाई को प्रार्थी जितेन्द्र गनशानी ने थाना उपस्थित आकर बताया कि करीब पौने नौ बजे रात में मेरा बड़ा भाई संजय गनशानी अपने दुकान को बंद कर दुकान का तथा कलेक्शन का पैसा बैग (Rajnandgaon News) में रखकर दुकान से लालबाग सिंधी कालोनी आते समय सिंधु भवन के पास अज्ञात दो व्यक्ति मेरे भाई को एक्टिवा में आते समय जबरन रास्ता को रोककर मेरे भाई से रूपयें का बैग लूटने की कोशिश (Rajnandgaon News) किये,
जब मेरा भाई बैग को नहीं छोड़ा तो दोनों अज्ञात लोगों ने मेरे भाई संजय गनशानी को लोहे के राड तथा किसी धारदार हथियार से हत्या करने के लिये मारकर चोंट पहुंचाये है, जिसकी रिपोर्ट पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, जो पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी (Rajnandgaon News) के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी,
जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार अपराधियों की पतासाजी लगातार की जा रही थी एवं सायबर टीम के माध्यम से घटनास्थल एवं प्रार्थी के दुकान के आसपास आरोपी के पतासाजी हेतु सायबर टीम के माध्यम से तकनीकी सहायता से डेटा एनालिसिस करने से प्रार्थी के दुकान एवं घटनास्थल के रूट के सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस करने से संदिग्ध करण मानिकपुरी निवासी दिनदयाल कालोनी चिखली को तलब कर पूछताछ करने पर अपने साथी रूपेश मंडावी एवं डलेश्वर उर्फ राजा के साथ घटना कारित करना बताये आरोपी डलेश्वर उर्फ राजा घटना के लगभग एक माह पूर्व संजय गनशानी के दुकान में एक दिन काम किया था,
जो संजय गनशानी को दुकान बंद कर रूपये घर ले जाते देखा था, जो अपने साथी रूपेश मंडावी के साथ मिलकर घटना के एक माह पूर्व संजय गनशानी के दुकान से लालबाग सिंधी कालोनी मकान तक रेकी किये थे, जो 1 जुलाई 2022 को डलेश्वर उर्फ राजा, रूपेश मंडावी एवं करण तीनो कान्फ्रेंस काल के माध्यम से बातचीत किये और आज ही घटना करना है तय किये,
तब रूपेश मंडावी अपने मोटर सायकिल स्पलेंडर क्रमांक सीजी 06-एच 3288 से रात में करीबन 8 बजे राजनांदगांव आया तीनों सहकारी बैंक के सामने ओवर ब्रिज के नीचे मिले, प्लानिंग करने के बाद डलेश्वर उर्फ राजा पैदल संजय गनशानी के दुकान तक चला गया तथा रूपेश और करण संजय के घर सिंधी कालोनी मोटर सायकिल से चले गये।
संजय गनशानी के दुकान के पास पहंुचकर रूपेश मंडावी के संपर्क में था जैसे ही संजय गनशानी अपने दुकान से घर जाने के लिए सफेद रंग की एक्टिवा मोटर सायकल से निकला तो डलेश्वर उर्फ राजा ने रूपेश मंडावी को फोन करके लगाया कि तुम लोग तैयार हो जाओ संजय गनशानी निकल गया है,
चूंकि करण और रूपेश मंडावी पहले से ही घटनास्थल में घात लगाकर बैठे थे जो संजय गनशानी के पहंुचते ही रास्ता रोककर राड एवं चाकू से हमला कर बैग छीनने का प्रयास किये जो आसपास के लोग आ जाने से संजय गनशानी को छोड़कर मोटर सायकिल स्पलेंडर क्रमांक सीजी 06-एच 3288 में बैठकर करण और रूपेश मंडावी भाग
कर शीतला मंदिर के पास आकर डलेश्वर उर्फ राजा के पास मिले और वहां से अपने अपने घर भाग गये थे। आरोपियों के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्पलेण्डर एवं तीन नग मोबाईल एवं चाकू, राड जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी, सउनि इब्राहिम खान, सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रधान आरक्षक आशीष वर्मा, आरक्षक विभाष सिंह, प्रवीण मेश्राम, सुनील उपाध्याय, हेमंत साहू, आदित्य सिंह, मनीष वर्मा की महत्वपूर्ण भुमिका रही