ओवरटेक : जाइलो ने चार बाइकों को लिया चपेट में

ओवरटेक : जाइलो ने चार बाइकों को लिया चपेट में

वाहन में बैठे चालक समेत अन्य यात्री घायल, उपचार जारी
नवप्रदेश संवाददाता
लवन। रविवार शांम 5.30 बजे खरतोरा तिराहा लवन के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने चार बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए विद्युत खम्भे में जा टकराया। जिससे वाहन चालक समेत उसमें बैठे अन्य लोग घायल हो गए है। आसपास लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर, घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जंहा परिजन की मांग पर उचित ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। पुलिस ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लवन खरतोरा तिराहा के पास जाइलो वाहन क्र सी. जी 07 ए.एम 0008 का चालक हरिश देशलहरे पिता टेशवनी देशलहरे उम्र 22 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला का जो अपने परिवार को लेकर गिरौधपुरी गया हुआ था वापस आते समय खरतोरा तिराहा के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में किनारे खड़े चार मोटर साकल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा सामने के बिजली खंभे में जा टकराया। रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि विद्युत पोल का नीचे का हिस्सा झुुक गया। साथ ही वाहन में बैठे चालक के परिजन तेजराम डहरिया उम्र 50 वर्ष गांव खोपली थाना उतई, कु. लोकेश्वरी बंजारे उम्र 16 साल, गितांजली महिलांगे उम्र 15 साल, बिहारी दास देशलहरे उम्र 65 साल को चोंटे आई है। वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा 279, 337 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी के वाहन को जप्त किया गया है। आरोपी को भी चोंटे आने से उचित उपचार हेतु रिफर किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *