Presidential Election : 18 जुलाई को 776 सांसदों सहित 4,033 विधायक करेंगे अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, पर्यवेक्षक ने लिया जायजा |

Presidential Election : 18 जुलाई को 776 सांसदों सहित 4,033 विधायक करेंगे अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, पर्यवेक्षक ने लिया जायजा

Presidential Election: On July 18, 4,033 MLAs including 776 MPs will exercise their franchise, observer reviewed

Presidential Election

रायपुर/नवप्रदेश। Presidential Election : 18 जुलाई को राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए कुल 776 सांसदों सहित 4,033 विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राकेश रंजन ने विधानसभा पहुंचकर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि यह भारत का 16वां राष्ट्रपति चुनाव होगा। 

उन्होंने इसके लिए वहां की जा रही सभी व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी. दयानंद, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी, विधानसभा के सचिव एवं सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर दिनेश शर्मा और दिनेश त्रिवेदी तथा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुपेश वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।

18 जुलाई को वोटिंग 21 को नतीजे

ज्ञात हो कि नामांकन पत्रों की जांच 30 जून और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई हुई थी। 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी। राज्य सभा के महासचिव इस चुनाव के लिए रिटनिर्ंग ऑफिसर हैं।

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्य विधानसभाएं शामिल होती हैं। संसद और राज्य विधानसभा के मनोनीत सदस्य और विधान परिषद के सदस्य मतदान के पात्र नहीं हैं।

776 सांसद और 4,033 विधायक

राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसद और 4,033 विधायक मतदान करेंगे। वोटों का कुल मूल्य (वैल्यू) 10,86,431 है। विधायकों के वोटों की वैल्यू 5,43,231 और सांसदों के वोटों की वैल्यू 5,43,200 है। 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुए थे और परिणाम 20 जुलाई को घोषित किया गया था।

24 जुलाई को समाप्त होगा राष्ट्रपति का कार्यकाल

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा।

राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति पद से पहले बिहार के रह चुके हैं राज्यपालअपने राष्ट्रपति पद से पहले, राम नाथ कोविंद ने 2015 से 2017 तक बिहार के 26 वें राज्यपाल और 1994 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपतिभारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 25 जुलाई, 2017 से भारत के 14वें और वर्तमान राष्ट्रपति के रूप में सेवा दे रहे हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के पहले व्यक्ति भी हैं जिन्होंने राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी है।

भारत के राष्ट्रपति का कैसे होता है चुनाव ?भारत के राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें भारत की संसद के लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य होते हैं शामिल।

राष्ट्रपति का चुनाव (Presidential Election) मौजूदा कार्यकाल के खत्म होने से पहले कराया जाना जरूरीभारतीय संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार, अगले राष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा कार्यकाल के खत्म होने से पहले कराया जाना जरूरी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed