भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़, मयंक ने ठोका दोहरा शतक, हिटमैन ने बनाए 176

भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़, मयंक ने ठोका दोहरा शतक, हिटमैन ने बनाए 176

india South Africa First test match 502 runs Shift declared

mayank agwal and rhohit shrama

विशाखापत्तनम/नवप्रदेश। भारत (india)और दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच (First test match) में 502 रन (502 runs)के विशाल रन स्कोर पर पारी घोषित (Shift declared)कर दी। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) ने शानदार 215 रन और रोहित शर्मा (rohit sharma) ने 176 रनों की पारी खेली। पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इन दोनों शतकधारियों की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ने अपनी पारी में एक समान 23 चौके और छह छक्के लगाए। दोनों के बीच 82 ओवर में 317 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले। पहले दिन की भारत ने बिना विकेट खोये 202 रन बनाए। दूसरे दिन खेलना शुरू किया था और कप्तान विराट कोहली ने टीम के 500 रन पूरे होने के बाद अपनी पारी घोषित कर दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *