Corona Alert : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, महाराष्ट्र सीमा और रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई स्क्रीनिंग

Corona Alert : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, महाराष्ट्र सीमा और रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई स्क्रीनिंग

Corona Alert,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। साथ ही कोरोना जांच एवं टीकाकरण की गति भी बढ़ाई गई है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयासों के अंतर्गत जिले में अब तक शत-प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला डोज लगाया जा चुका है, वहीं दूसरे डोज का कवरेज 86 प्रतिशत रहा है।

बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने की संभावना भी बनी रहती हैं। जरा.सी लापरवाही से बीमारियां लोगों को घेरना शुरू कर देती हैं। कोरोना संक्रमण के लिए भी यह समय संवेदनशील है।

इस समय बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि बरासत के मौसम में सर्दी, खांसी-जुकाम आम है और ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय जागरूक रहने की आवश्यकता है। जन-जागरुकता के लिए इस आशय का प्रचार-प्रचार करने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को गंभीरता से लेते हुए इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले से जुड़ी महाराष्ट्र सीमा के पाटेकोहरा और डोंगरगढ़ व राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग सेंटर फिर से शुरू कर दिया है, ताकि किसी और राज्य से आने वाले कोविड के संभावित मरीजों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी में भी कोरोना जांच की जा रही है।

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में जिले के नव पदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने भी कोराना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेषकर कोरोना टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने के साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है, स्थितियों के अनुरूप टीकाकरण के लिए रणनीति बदलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

जिले में टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के लिए टीम बढ़ाएं, उसके साथ ही डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन के लिए जनपद सीईओ, महिला एवं बाल विकास  विभाग तथा सीएमओ से समन्वय करें। टीकाकरण के पूर्व प्रचार-प्रसार के लिए मुनादी कराएं। दूसरे डोज तथा प्रिकॉशन डोज से छूटे हुए व्यक्तियों की सूची बना लें।

टीकाकरण से संबंधित एक ग्रुप बनाकर उसमें प्रतिदिन जानकारी साझा करें। कलेक्टर ने छुईखदान विकासखंड में मलेरिया मुक्त अभियान के साथ ही टीकाकरण अभियान एक साथ चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोविड का टीका लगवाने और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है।

लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराएं : डॉ. चौधरी

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बतायाः ऐसे लोग जिनमें सर्दी, खांसी या कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत हों, वह तुरंत इसकी जांच कराएं। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी टला नहीं है। गति भले ही धीमी है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकाल यानि मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर सैनेटाइज करने तथा आवश्यक शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील भी की है। साथ ही लोगों से कोविड टीका और उसका बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया है।

इन बातों का रखें ख्याल

० सर्दी जुकाम होने पर चिकित्सक की सलाह लें।

० हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें।

० घरों और अपने आसपास साफ.सफाई रखें।

० फ्लू जैसे कोई भी लक्षण हो तो एहतियात बरतें।

० सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।

० संक्रमण के प्रभाव में आए व्यक्ति से मिले हों तो जल्द कोविड जांच करा लें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *