भाजपा और पीएम मोदी पर सोनिया गांधी का तीखा हमला

भाजपा और पीएम मोदी पर सोनिया गांधी का तीखा हमला

mahatma gandhi 150th birth anniversary Addressing Sonia Gandhi BJP PM narendra modi attack

sonia gandhi

नई दिल्ली/नवप्रदेश। महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) पर संबोधित करते (Addressing) हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने भाजपा (BJP)तथा पीएम नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) का नाम लिए बिना तीखा हमला (attack) करते हुए कहा है कि कोई कितना भी दिखावा करें और खुद को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों के पुजारी होने का दावा करे लेकिन सच्चाई यही है कि गांधी के विचारों पर कांग्रेस ही चली है और आगे भी चलेगी।

श्रीमती गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने आगे कहा कि भारत का भाग्य विधाता समझने वाले लोगों से मैं विनम्रता से कहना चाहती हूं कि गांधी जी नफरत के नहीं प्रेम के प्रतीक थे, तनाव के नहीं सद्भाव के प्रतीक थे, वे निरंकुश नहीं जनतंत्र के प्रतीक हैं। कोई कुछ भी दिखावा करे, गांधी जी के सिद्धांत पर कांग्रेस ही चली है कांग्रेस ही चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *