Kullu Bus Accident : टोटल 15 यात्री थे सवार, 12 की मौत...घायल परिचालक ने सुनाई आपबीती...सुने क्या बोले |

Kullu Bus Accident : टोटल 15 यात्री थे सवार, 12 की मौत…घायल परिचालक ने सुनाई आपबीती…सुने क्या बोले

Kullu Bus Accident: Total 15 passengers were aboard, 12 died...the injured operator narrated the incident...hear what he said

Kullu Bus Accident

शिमला/नवप्रदेश। Kullu Bus Accident : सोमवार सुबह कई परिवारों को जीवन भर का दर्द दे गया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भीषण सड़क हादसे में किसी ने अपने भाई को तो किसी ने अपनी मां को खो दिया है।

इस प्राइवेट बस को चलाने वाला और गेट पर खड़ा रहकर सवारी बुलाने वाला व्यक्ति छिटक कर गिरने से गंभीर चोटें तो आई है लेकिन अभी वे होश में है।

हादसे में बस के चालक महेंद्र सिंह परिचालक गोपाल व एक यात्री घायल है। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। घायल परिचालक गोपाल ने बस हादसे को लेकर कहा कि हमें पता नहीं चला कि क्या हुआ, बस अचानक मिट्टी पर फिसल गई। हादसे के समय बस में 12 से 15 लोग सवार थे। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि हमें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला। 

सड़क धंसने से हुआ हादसा

बता दें कुल्लू जिले (Kullu Bus Accident) के सैंज के शैंशर में सुबह करीब 8:45 बजे एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे का कारण सड़क धंसना बताया जा रहा है। रविवार रात को हुई बारिश के कारण हादसे वाली जगह में हल्का भूस्खलन हुआ था। मलबा रोड पर आ गया था। सुबह जब बस कुल्लू की तरफ आ रही थी तो सड़क अचानक धंसने से नीचे जा गिरी। हालांकि इससे पहले यहां से दो से तीन बसें निकल चुकी थीं। वहीं, बचाव अभियान में देरी के चलने लोगों ने प्रशासन व स्थानीय विधायक पर गुस्सा निकाला। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *