Maharashtra Crisis : उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद ट्रेंड कर रहा #UkhadDiya, लोगों ने ली संजय राउत पर चुटकी

Maharashtra Crisis : उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद ट्रेंड कर रहा #UkhadDiya, लोगों ने ली संजय राउत पर चुटकी

Maharashtra Crisis,

मुंबई, नवप्रदेश। महाराष्ट्र में फ्लोर टेसट के पहले ही उद्धव ठाकरे ने बीती रात इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद कई विपक्षी ने और सोशल मीडिया पर लोग उद्धव ठाकरे की चुटकी ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है एक हैशटैग ट्रेड (Maharashtra Crisis) हो रहा है।

‘उखाड़ दिया'(#UkhadDiya)। ये हैशटेग उद्धव ठाकरे के लिए है। इस हैशटेग को बीजेपी नेता नितेश राणे, तेजिंदर बग्गा आदि ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट (Maharashtra Crisis) किया।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चुटकी तो लोगों ने संजय राउत की ली है। संजय राउत का एक पुराना बयान भी वायरल हुआ.। इसमें ईडी की जांच पर राउत ने बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं। मेरा क्या उखाड़ लोगे?’

इसपर ट्विटर यूजर्स ‘उखाड़ दिया’ लिख रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ढाई साल बाद आखिरकार महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ दिया गया।

You may have missed