दिशा पाटनी ने कहा मैं सबसे हॉट नहीं, सोशल मीडिया जिदंगी का हिस्सा

दिशा पाटनी ने कहा मैं सबसे हॉट नहीं, सोशल मीडिया जिदंगी का हिस्सा

Bollywood actress Hottest actress Disha Patni Don't consider herself hot

disha patni

बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) में सबसे हॉट अभिनेत्री (Hottest actress)  में शुमार दिशा पाटनी (Disha Patni ) खुद को हॉट नहीं मानती (Don’t consider herself hot) है। अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patni ) की फोटोशूट की हुई तस्वीरें सोशल मीडिया (social media)में वायरल होकर धुम मचाती है। हालांकि दिशा (Disha Patni ) का कहना है कि सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते ही वह वायरल हो जाती है। दिशा की तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इस समय वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं और ऐसा उनके फैन्स भी मानते हैं।

हालांकि दिशा (Disha Patni ) का सोचना इससे काफी अलग है। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को हॉट नहीं मानती (Don’t consider herself hot)  हूं। मैं अपनी असल जिंदगी में काफी कुछ टॉम बॉय जैसी हूं। केवल मेरे फोटोशूट्स की वजह से लोगों को मैं हॉट लगती हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं जो सादगी में विश्वास रखती है। अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patni ) का कहना है कि ‘सोशल मीडिया मेरी जिंदगी का एक हिस्सा है।

निश्चित तौर पर मैं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐक्टिव यूजर हूं लेकिन मैं खुद को यह याद दिलाती रहती हूं कि इंटरनेट के बाहर भी एक जिंदगी है और मैं सोशल मीडिया से बाहर अपने लिए वक्त निकालती हूं। अभिनेत्री दिशा पिछली बार सलमान खान की फिल्म ‘भारत” में दिखाई दी थीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *