International Yoga Day : चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज में योग प्रशिक्षण |

International Yoga Day : चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज में योग प्रशिक्षण

International Yoga Day: Yoga training at Chandulal Chandrakar Smriti Medical College

International Yoga Day

रायपुर/नवप्रदेश। International Yoga Day : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महा विद्यालय में  योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें चिकित्सा शिक्षको, नर्सिंग स्टॉफ एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रशिक्षण प्राप्त योग गुरु हितेश तिवारी ने आसनो की बारीकीयों पर प्रकाश डाला व प्रतिभागियो को योग का प्रशिक्षण दिया। दो दिनों पूर्व भी इस कार्यक्रम के लिए पूर्वभ्यास किया गया था।

इस अवसर पर महाविद्यालय (International Yoga Day) के अधिष्ठाता डॉ. पी. के. पात्रा ने योग गुरु को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का कुशल संयोजन व संचालन मेडिकल सुपेरिंटेंडेंट डॉ. अतुल मनोहर राव देशकार ने किया। वर्तमान में आम जनता व रोगियों में बढ़ते हुए तनाव और उनसे उत्पन्न बीमारियों को देखते हुए सम्बद्ध चिकित्सालय में स्ट्रेस क्लिनिक आरम्भ करने की परिकल्पना से सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *