Action of ACB : एसडीओ समेत 3 वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
कोंडागांव/रायपुर। Action of ACB : बस्तर में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख 30 हजार रुपये रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी ने तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामला कोंडागांव जिले का है, जहां एक ठेकेदार का एक करोड़ 11 लाख रुपए के निर्माण कार्य का बिल क्लियर करने के लिए अधिकारियों ने 24 लाख रुपए कमीशन देने की मांग की थी और इस पैसों को किस्त में देने की बात हुई थी।
ठेकेदार ने जगदलपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो ACB कार्यालय में मामले की लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद ACB की टीम ने विभाग के ई.ई, एसडीओ और सब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। बस्तर संभाग का यह पहला मामला है जब किसी शासकीय विभाग के बड़े अधिकारियों के ऊपर ACB की टीम ने इतनी बड़ी कार्यवाही की है।
ई.ई के सरकारी क्वाटर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए अधिकारी
ACB के अधिकारियों (Action of ACB) से मिली जानकारी के मुताबिक, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.बी. सिंह, एसडीओ आर.बी. चौरसिया और सब इंजीनियर डी.के. आर्य की शिकायत ठेकेदार ने ACB को लिखित में दी थी। इन तीनों अधिकारियों ने ठेकेदार से कमीशन के तौर पर 24 लाख रुपए मांगे थे, जिनमें 7 लाख 20 हजार रुपए किस्तों में देने की बात की थी। वहां 7 लाख 20 हजार में से ठेकेदार और अधिकारियों के बीच में फिर किस्तों में 1 लाख 30 हजार रुपए देने की सहमति बनी थी।
अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
ठेकेदार को कार्यपालन अभियंता आर.बी सिंह ने कोंडागांव में स्थित सिंचाई कॉलोनी के सरकारी क्वाटर G-3 में पैसों के साथ बुलाया था, जहां पहले से ही कार्यपालन अभियंता आर.बी. सिंह के अलावा SDO आर.बी. चौरसिया और सब इंजीनियर डी.के. आर्य मौजूद थे। ठेकेदार जब पहुंचा तो उसने 1 लाख 30 हजार रुपए नगद जैसे ही अधिकारियों को हाथ में पकड़ाए वैसे ही ACB की टीम ने दस्तक दे दी और रिश्वत (Action of ACB) लेते हुए तीनों अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। ACB ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड में लेकर जेल भेजा जाएगा।