Income Tax Department Raid : 7 नामी कारोबारियों के 25 ठिकानों पर दबिश, विदेशों से लेन-देन का शक
जोधपुर, नवप्रदेश। जोधपुर में आयकर वभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है। गुरूवार की सुबह आयकर विभाग ने 7 नामी कारोबारियों (Income Tax Department Raid) के यहां दबिश दी है।
100 अधिकारियों की टीम ने 25 ठिकानो पर रेड मारी है। विदेशों से लेन-देन की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आयकर विभाग ने ये कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप (Income Tax Department Raid) मच गया है।
इन कारोबारियों में इनमें 1 फाइनेंस, 1 प्रोपर्टी डीलर, 1 हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन समेत 4 ज्वेलर्स हैं। जोधपुर के अलावा मुंबई में भी दो स्थान पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है।
विभागीय अधिकारियों ने फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि अभी तो जांच शुरू हुई है।
जांच प्रक्रिया पूरी होने में समय (Income Tax Department Raid) लगेगा। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि इन लोगों के पास अघोषित आय है या नहीं।
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये सभी एक फाइनेंस से जुड़े हैं। जोधपुर के पावटा एरिया में इस फाइनेंसर के यहां भी टीम सर्वे कर रही है। बताया जा रहा है ये सभी कारोबारी इसी फाइनेंसर से जुड़े थे। इसके बाद इनके यहां भी सर्वे कार्रवाई शुरू की गई।