BSF Bharti 2022 : बीएसएफ में निकाली है सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की भर्तियां, जानें योग्यता और आखिरी तिथि
नई दिल्ली, नवप्रदेश। जिन लोगों को ऑटो मोबाईल में दिलचस्पी है अब वे बीएसएफ (BSF Bharti 2022) में अच्छी नौकरी (BSF Bharti 2022) पा सकते हैं। इसमें आप इस हुनर के दम पर सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पद पा सकते हैं।
इसमें आवेदन करने की तिथि 11 जुलाई (BSF Bharti 2022) तक है। ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली ये भर्तियां एसएमटी (वर्कशॉप) के लिए की जाएंगी।
बीएसएफ के रिक्यूटमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार, ग्रुप बी के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर पद पर 22 भर्तियां निकाली (BSF Bharti 2022) गई हैं, जिनमें सब इंस्पेक्टर (विहिकल मैकेनिक) की 12, सब इंस्पेक्टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) की 4 और सब इंस्पेक्टर (स्टोर कीपर) की 06 भर्तियां शामिल (BSF Bharti 2022) हैं। वहीं, कॉन्स्टेबल के पद के लिए कुल 88 रिक्तियों पर भर्तियां की जानी (BSF Bharti 2022) हैं।
बीएसएफ के अनुसार, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार ही सब इंस्पेक्टर (विहिकल मैकेनिक), सब इंस्पेक्टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) और सब इंस्पेक्टर (स्टोर कीपर) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, कॉन्स्टेबल के पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन निर्धारित की गई है। यदि उम्मीदवार मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान ने दसवीं कक्षा पास हैं और उसके पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट या तीन वर्ष का अनुभ्व है तो वह अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल को भेज सकता है।
बीएसएफ के रिक्यूटमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार, सब इंस्पेक्टर के पद में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पेय मैट्रिक्स के लेवल 6 के अनुसार भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान 35,400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक होगा।
वहीं कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पेय मैक्ट्रिक्स 3 के अनुसार 21,700 रुपए से 69,100 रुपए के बीच भुगतान किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है। आधिकारिक नोटफिकेशन के लिए क्लिक करें : बीएसएफ एसआई –कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 नोटिफिकेशन