Open Borewell : खुले बोरवेल पर प्रशासन सख्त…सूचना पर तत्काल की कार्रवाई
सूरजपुर/नवप्रदेश। Open Borewell : एक ओर बोरवेल में फंसा राहुल बोरवेल गड्ढे में फंसे राहुल 70 घंटे से भी ज्यादा समय से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। सरकार का पूरा अमला उसे बचाने की जद्दोजहद में पसीना बहा रहा है, वहीं अब खुले बोरवेल को लेकर राज्य सरकार सख्त रुख अख्तियार कर रही है।
सूरजपुर जिले के ग्राम गणेशपुर वार्ड नंबर 2 में खुला बोरवेल होने (Open Borewell) की सूचना प्राप्त होते ही जनपद पंचायत सूरजपुर सीईओ आकांक्षा त्रिपाठी ने टीम भेज कर खुले बोरवेल को तत्काल बंद कराया है।
अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश
गौरतलब है कि बोरवेल की खुदाई के पश्चात खुला छोड़ देने पर दुर्घटना की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने बोरवेल को खुला ना छोड़ने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। उसके परिपालन में सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व, समस्त विभाग के जिला अधिकारियों, सभी विकासखंड के जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला तो नहीं है। खुला पाए जाने पर तत्काल (Open Borewell) बंद कराने निर्देशित किया गया है साथ ही अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।