Blood Donation : रक्त दान के लिए नीतू ने छेड़ी मुहिम, खुद भी 30 बार से ज्यादा किया रक्तदान, राज्यपाल से होगी सम्मानित बेमेतरा की शान बनी नीतू

Blood Donation : रक्त दान के लिए नीतू ने छेड़ी मुहिम, खुद भी 30 बार से ज्यादा किया रक्तदान, राज्यपाल से होगी सम्मानित बेमेतरा की शान बनी नीतू

Blood Donation,

बेमेतरा, नवप्रदेश। बेमेतरा में जब जब सेवा कार्य की बात आती है चाहे वह कोरोना काल में मास्क वितरण से लेकर कोरोनटाइन सेंटर भोजन की घर (Blood Donation) पहुंच सेवा अथवा दिव्यांगों के लिए सेवा की बात हो नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी हमेशा तत्पर (Blood Donation) हैं।

जिन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जैसी दायित्वों का निर्वहन करते हुए छात्रों के बीच सेवा कार्य किया। बेमेतरा में जब भी रक्तदान की बात हो नीतू कोठारी उसमें अपनी अग्रणी भूमिका (Blood Donation) निभाती हैं।

तत्काल व्यवस्था कराने के साथ-साथ स्वयं भी 30 बार रक्तदान कर चुकी हैं। 2012 से ही जब बेमेतरा जिला हॉस्पिटल में भी ब्लड बैंक की सुविधा नहीं थी उस समय आम जनता के बीच रक्तदान के लिए अपनी एक मुहिम छेड़ी।

अपने इसी सेवा कार्य की बदौलत नीतू अब बेमेतरा ही नहीं अपितु राज्यपाल के हाथों सम्मान होने जा रही हैैं। ज्ञात हो आने वाले 14 जून को रक्तदाता दिवस है जिसमें बेमेतरा जिला से सबसे ज्यादा रक्तदान के रूप में नीतू कोठारी का चयन हुआ है।

नीतू राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राजभवन में महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने जा रही हैैं। नीतू ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *