Kiren Rijiju : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का छत्तीसगढ़ दौरा आज, प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली पर किए सवाल खड़े, कहा – जनता खुश नहीं
रायपुर, नवप्रदेश। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) 4 जून यानि कि आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज उन्होने रायपुर में मीडिया कर्मियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए और कह दिया कि प्रदेश सरकार के कामों से जनता खुश नहीं है।
उन्होने आगे बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार (Kiren Rijiju) अभी तक जनता के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है। ऐसा हम नहीं बल्कि जनता की खुद की शिकायत है और जनता ने खुद ने ऐसा कहा है।
साथ ही केंद्रीय मंत्री रिजिजू के छत्तीसगढ़ दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं (Kiren Rijiju) में काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया है। साथ ही उन्होने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
उन्होने राजधानी रायपुर की भी बहुत तारीफ की और कहा कि वे रायपुर आ कर बहुत खुश है, क्योंकि ये काफी खूबसूरत जगह है, यहां के लोग काफी अच्छे हैं।