सूरत के बाजार में लगी किन्नरों के प्रवेश पर रोक
सूरत/नवप्रदेश। गुजरात के शहर (gujrat city) सूरत (surat) के बाजार (market) (जापान मार्केट) में किन्नर समुदाय (transgender community) के प्रवेश (entry) को प्रतिबंधित (banned) कर दिया गया है। किन्नर समुदाय (transgender community) द्वारा कथित रूप से एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बााद किन्नर समुदाय (transgender community) को सबक सिखाने के लिए यह फैसला लिया गया।
जापान मार्केट के प्रसिडेंट ललित शर्मा ने कहा कि किन्नर (transgender community) अन्य लोगों को प्रताडि़त करते हैं। वे भविष्य में ऐसा न कर सकें, इसलिए उन्हें प्रतिबंधित करना जरूरी है। बाजार में जगह जगह किन्नरों (transgender community) के प्रवेश को प्रतिबंधित करने संबंधी नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। हालांकि किन्नर समुदाय (transgender community) के सदस्यों ने कहा है कि दूसरे व्यक्ति द्वारा किए गए अपराध के लिए उन्हें सजा नहीं दी जानी चाहिए। एक किन्नर पायल कुअर ने कहा कि वे इस बैन से परेशान हैं। इन बाजारों से मिलने वाले पैसे से ही उनका जीवनयापन होता है। इसलिए यह अनुचित है।