Naxalite Attack Breaking : सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल

Naxalite Attack Breaking : सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल

Naxalite Attack Breaking: IED blast during search, Cobra battalion jawan injured

Naxalite Attack Breaking

बीजापुर/नवप्रदेश। Naxalite Attack Breaking : नक्सलियों द्वारा लगाए एक IED की चपेट में कोबरा बटालियन चपेट में आ गया। इस आईईडी के धमाके से जवान गंभीर रूप घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक माओवादियों के जमावड़े की इनपुट पर बीजापुर में तैनात कोबरा बटालियन 210 के जवान पर निकले थे।

बीजापुर के एडिशनल (Naxalite Attack Breaking) एसपी पंकज शुक्ला ने इस घटना की पुष्टि की है। ASP पंकज ने बताया कि ये घटना तरेम थानाक्षेत्र के बुडग़ीचेरू के जंगलों में हुई है। जहाँ एंटी नक्सल आपरेशन के दौरान कोबरा बटालियन 210 के जवानों की एक टुकड़ी जंगल में सर्चिंग कर ही रही थी, तभी जवान निरंजन पासवान नक्सलियों द्वारा बिछाए गई IED की चपेट में आ गया।

निरंजन को घायल अवस्था (Naxalite Attack Breaking) में प्राथमिक उपचार के लिए बासागुड़ा अस्पताल लाया गया है, जहाँ उसकी प्राथमिक चिकित्सा की गई। जवान निरंजन पासवान के बेहतर इलाज़ के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की तैयारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *