Weather Alert : सावधान ! अगले 48 घंटे आसमान से बरसेगी आग, चलेगी लू… |

Weather Alert : सावधान ! अगले 48 घंटे आसमान से बरसेगी आग, चलेगी लू…

Weather Alert: Beware! Fire will rain from the sky for the next 48 hours, the heat will run…

Weather Alert

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, साथ ही साथ इस गर्मी में लू भी अपना कहर बरपाएगी। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज गर्मी के साथ प्रदेश के 3 संभागों के कई जिलों में लू चलेगी।

Weather Alert: Beware! Fire will rain from the sky for the next 48 hours, the heat will run…
Weather Alert

मौसम विज्ञान केंद्र (Weather Alert) लालपुर के मौसम विज्ञानी आर के वैश्य ने छत्तीसगढ़ के 3 संभागों में ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी जारी की है। इस संबंध में मौसम विज्ञानी वैश्य ने इन संभागों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। जारी अलर्ट में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के पैकेट एरिया में ग्रीष्म लहर यानी लू चलने की संभावनाएं जताई गई है।

नौतपा खत्म पंचक शुरू

नौ दिनों तक चलने वाली नौतपा खत्म होने के साथ अब गर्मी सीजन के अंतिम पांच दिन के लिए तीन जून से पंचक शुरू हो गया है। जानकारों के अनुसार पंचक के पांच दिनों तक भारी गर्मी पड़ने की आशंका पहले ही जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार (Weather Alert) इस साल समय से पहले मानसून आने की संभावना है, ऐसे में बारिश शुरू होने की संभावना भी है। पंचक के पांच दिनों में भीषण गर्मी के बीच लोगों को डॉक्टरों ने गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने कहा है, क्योंकि भीषण गर्मी का विपरीत असर सेहत पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *