Sourav Ganguly : दिनभर की लगी अटकलों पर सौरभ गांगुली ने दे दिया विराम, किया ये खुलासा
नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली ने सुबह से लग रही अटकलों पर अब विराम लगा दिया है। उन्होने बीसीसीआई पद से इस्तीफा (Sourav Ganguly) नहीं दिया है।
सुबह से कयास लगाए जा रहे थे कि सौरभ गांगुली बीसीसीआई पद से इस्तीफा देने वाले हैं, लेकिन अब उन्होने क्लीयर कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
सौरभ गांगुली ने ट्वीटर के माध्यम से बताया है कि “मैंने बीसीसीआई पद से इस्तीफा नहीं दिया और ना ही और कुछ बात है। मैं एक नया एजुकेशन ऐप वर्ल्ड वाइड लॉन्च (Sourav Ganguly) कर रहा हूं। इसके अलावा कोई और बात नहीं है।
गांगुली के ट्वीट के बाद खबर आई थी कि गांगुली (Sourav Ganguly) ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस तरह की खबरों को पहले ही अफवाह बता दिया था। उन्होंने कहा था कि गांगुली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
इसके बाद गांगुली ने भी अब सामने आकर अटकलों को खारिज कर दिया है। बता दें कि गांगुली ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष के पद को संभाला था।
गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 39वें अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल इस साल सितंबर तक है।