BIG BREAKING: भीषण धमाके में 21 लोगों की मौत

batla city
गुरदासपुर/नवप्रदेश। पंजाब (panjab) में गुरदासपुर जिले (Gurdaspur district) के बटाला शहर (batla city) में जालंधर रोड (Jalandhar Road) पर स्थित पटाखा फैक्टरी (pataakha phaiktaree) में आज भीषण विस्फोट (Horrific explosion) होने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विस्फोट इतना भीषण था कि इसके प्रभाव से आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ।
यह फैक्टरी शहर (phaiktaree city) के बीच में पड़ती है जिससे जानमाल के नुकसान की ज्यादा आशंका बढ़ गयी है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गयीं तथा राहत एवं बचाव कार्य जारी है । बताया जाता है कि फैक्टरी की इमारत में दर्जनों मजदूर दबे हुये हैं । (एजेंसी)