Breaking, Central GST Raid : दो बड़े कारोबारियों के यहां सेंट्रल GST की छापेमारी, तड़के सुबह से चल रही कार्रवाई, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Breaking, Central GST Raid : दो बड़े कारोबारियों के यहां सेंट्रल GST की छापेमारी, तड़के सुबह से चल रही कार्रवाई, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Breaking, Central GST Raid,

बिलासपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेंट्रल GST  ने तड़के छापेमार कार्रवाई (Breaking, Central GST Raid) कर दी है। छत्तीसगढ़ के नामी और बड़े व्यापारियो के यहां सेंट्रल GST ने दबिश दी है। अभी भी दो बड़े कारोबारियों के यहां दस्तावेज (Breaking, Central GST Raid) खंगाले जा रहे हैं और अन्य कई ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। दोनों व्यापारी छत्तीसगढ़ के नामी व्यापारियों में से हैं।

बिलासपुर के मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवीदास वाधवानी और कपड़ा कारोबारी भारत होजियरी के ठिकानों पर GST की छापेमार (Breaking, Central GST Raid) कार्रवाई जारी है। दोनों व्यापारियों के यहां हड़कंप मच गया है। GST ने दोनों व्यापारियों के यहां एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। इससे शहर में खलबली मची हुई है।

बता दें कि देवीदास वाधवानी ट्रेडर्स तेल, शक्कर विक्रेता है। इधर भारत होजियरी शहर के सबसे बड़े कपड़ा व्यापारी हैं। दोनों की गिनती सबसे बड़े व्यापारियों (Breaking, Central GST Raid) में की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed