अमित की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सीएम आवास की सुरक्षा

अमित की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सीएम आवास की सुरक्षा

former mla, amit jogi, arrest, cm house, security, beefed up,

cm house

  •  जकांछ कार्यकर्ताओं ने बूढ़ा तालाब पर किया

    प्रदर्शन

  •  जनचौपाल कैंसिल, सीएम हाउस के रास्ते रहे बंद

नवप्रदेश/रायपुर। पूर्व विधायक (former mla) और जकांछ प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी (amit jogi) की गिरफ्तारी (arrest) के बाद मुख्यमंत्री निवास (cm house) की सुरक्षा security बढ़ा दी (beefed up) गई है। अमित की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में जकांछ समर्थक-कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं सीएम आवास पर संभावित प्रदर्शन को देखते हुए एहतियातन यहां की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई।

सीएम हाउस (cm house) के दो अहम रास्तों को बंद कर दिया गया है। यहां आम आवाजाही (traffic) भी परिवर्तित मार्ग से की जा रही है। निवास के अन्य रास्तों पर पुलिस बल भी तैनात हैं। कल बुधवार को होने वाली साप्ताहिक जनचौपाल को भी निरस्त कर दिया गया है। हालांकि जनचौपाल कैंसिल होने की वजह अमित की गिरफ्तारी है या सीएम का रायपुर में न होना, यह साफ नहीं हो पाया है। बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की नामांकन रैली में शक्ति प्रदर्शन करने सीएम समेत कई कांग्रेसी दिग्गज बस्तर जाएंगे।

पुलिस व जोगी समर्थकों में झूमाझटकी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (amit jogi) की गिरफ्तारी का कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं ने बूढ़ा तालाब स्थित धरनास्थल पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सरकार का पुतला दहन करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया। जिससे कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमाझटकी हो गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह से अमित जोगी की गिरफ्तारी हुई है। ये जंगलराज का नजारा है।

सीएम हाउस के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद

अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री निवास (cm house) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है भारी संख्या में सुरक्षा बल मुख्यमंत्री निवास के सामने तैनात किया गया है। दोनों प्रवेश गेट को बंद कर दिया गया है गेट के अंदर भारी संख्या में पुरुष जवान के साथ महिला बल तैनात किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *