बस्तर में एनएमडीसी के स्टील प्लांट का काम भेल ही करेगी
रायपुर/नवप्रदेश। बस्तर (bastar) जिले में बनाए जा रहे एनएमडीसी (nmdc) के स्टील प्लांट (steel plant) का काम भेल (bhel) ही करेगी। एनएमडीसी ने भेल को दिया ठेका (contract) रद्द (terminate) कर दिया था। लेकिन ‘बिजनेस लाइन’ की खबर के मुताबिक कंपनी ने अपने इस फैसले को पलटते (revoke) हुए फिर से भेल को ही ठेका (contract) दिया है। बस्तर के नगरनार में एनएमडीसी का स्टील प्लांट अंडर कंस्ट्रक्शन है। यहां रॉ मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट भेल को दिया गया है।
यह भेल की बंगलुरु इकाई द्वारा किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि भेल ने 15 जुलाई 2019 को एनएमडीसी की ओर से 13 जुलाई को जारी नोटिस प्राप्त किया था, जिसमें उक्त कॉन्ट्रैक्ट (contract) रद्द करने की बात कही गई थी। जिसके बाद दोनों सार्वजनिक उपक्रमों के बीच चर्चा हुई। और अब एनएमडीसी (nmdc) ने अपना फैसला वापस ले लिया है।