Big News : कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अमीन मेमन
रायपुर/नवप्रदेश। Big News : छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन नियुक्त किए गए है। मेमन की नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने जारी किया है। यह नियुक्ति ईमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रस्ताव पर की गई है।
मीन मेमन पूर्व में प्रदेश सचिव (Big News) छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी के पद पर कार्य कर रहे थे। अमीन मेमन की नियुक्ति पी एल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, चन्दन यादव, स्प्तगिरी उल्का, महेंद्र सिंह वोहरा की अनुशंसा पर हुई है।
अमीन मेमन की इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ अल्पसख्यक विभाग को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी और विभाग के कार्यो एवं संगठनात्मक रूप से गति आएगी ऐसे कयास लगाए जा रहे है।
अमीन मेमन को संगठन का लम्बा अनुभव है। मेमन अपनी राजनीती छात्र संगठन एनएसयूआई से की है। वे यूथ कांग्रेस में लम्बे समय से विभिन पदों पर रहे है, सन 2000 से 2010 तक देवव्रत सिंह से लेकर सुश्री राजकुमारी दीवान के कार्यकाल में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे है।
2007 में मेमन प्रदेश युवा कांग्रेस (Big News) के प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी रहे। मेमन 2011 में कांकेर लोकसभा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बने अविभाजित बस्तर जिला के जिला युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष भी रहे।