Kamla Barrage : तेज आंधी से नदी में डूबी मछुआरे दंपत्ति की नाव, पत्नी की मौत

Kamla Barrage : तेज आंधी से नदी में डूबी मछुआरे दंपत्ति की नाव, पत्नी की मौत

Kamala Barrage: Fisherman couple's boat submerged in the river due to strong storm, wife died

Kamla Barrage

रायगढ़/नवप्रदेश। Kamla Barrage : महानदी कमला बैराज में रविवार देर शाम आंधी तूफान के कारण मछली पकड़ने गए दंपती में से पत्नी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि पति ने किसी तरह अपनी जान बचाकर किनारे पर पहुंचा।

रेस्क्यु टीम ने की मश्कत

थाना सरिया में बड़गांव गांव के कुछ लोगों ने आकर सूचना दी कि उनके गांव की एक महिला महानदी कमला बैराज के पास नदी के गहरे पानी में डूब गई है। सूचना पर थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल व गांव के लोगों के साथ कमला बैराज जामड़ी घाट पर पहुंचे।

सरिया प्रभारी द्वारा घटना की सूचना के तुरंत बाद एसपी अभिषेक मीना को अवगत कराये, जिनके द्वारा नदी में महिला की तलाश दौरान पुलिस व गोताखोरों को सुरक्षा उपाय अपनाते हुए महिला की तलाश के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया और रेस्क्यु टीम की कार्रवाई की जानकारी देने निर्देशित किये।

नाव पलटने से पति पत्नी अलग-अलग दिशाओं में गिरी

कमला बैराज (Kamla Barrage) जमड़ी घाट पहुंचे थाना प्रभारी सरिया को ग्राम बरगांव का संतोष मांझी बताया कि दिनांक बीते कल शाम करीब 5 बजे नाव पर अपनी पत्नी जनता मांझी के साथ मछली मारने कमला बैराज की ओर आया था। करीब 6 बजे तेज आंधी आने से नाव जमड़ी घाट के पास नदी में पलट गई। दोनों पति पत्नी अलग-अलग दिशा में पानी पर गिरे। दोनों तैरकर पानी से बाहर आने का प्रयास किये, यह भी अपनी पत्नी की साड़ी को खींचकर उसे पानी से निकालने का काफी प्रयास किया पर गहरे पानी में जाने से उसे निकाल नहीं पाया। गांव जाकर घरवालों और गांववालों को बताया।

अंधेरा की वजह से तलाश करना हुआ मुश्किल

सरिया पुलिस तथा गांववाले नदी तथा आसपास महिला को काफी तलाश किये अंधेरा होने की वजह से महिला नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर पुलिस कंट्रोल रूम तथा नगरसेना गोताखोर की टीम को पांइट देकर थाना सरिया बुलाया गया।

बीच नदी पर मिला शव

आज सुबह सरिया पुलिस व गोताखोरों की (Kamla Barrage) टीम कमला बैराज जमड़ी घाट एवं नदी आसपास महिला को तलाश किया गया जिसका शव बीच नदी पर मिला। स्टीमर बोट के जरिये नदी के बाहर लाया गया। घटना के संबंध में सरिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच पंचनामा बाद शव को पीएम के लिये भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *