Job Alert : जानिए इन पदों के लिए कब तक आएगी परीक्षा की तारीख, एक या दो नहीं कई मौकों का उठा सकते हैं लाभ
![Job Alert,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/05/job-vacancy-1.jpg)
job vacancy sign. job vacancy paper origami speech bubble. job vacancy tag. job vacancy banner
नई दिल्ली, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश में UPSSSC (Job Alert) जानिए इन पदों के लिए कब तक आएगी परीक्षा की तारीख, एक या दो नहीं कई मौकों का उठा सकते हैं लाभ) में पिछले साल किसी कारण से भाग न लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है।
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में होने वाली परीक्षा की तारीख नजदीक आती जा रही है। इस परीक्षा की तारीख नजदीक आती जा रही है। हालांकि इस संबंध में आयोग की ओर से कोई आधिकारिक तिथि जारी नहीं की है। गौरतलब है कि 2022 में 18 सितंबर को पीईटी होना है।
ऐसे में कैंडिडेट्स को समय -समय पर आयोग की वेबसाइट पर जाकर विजिट करते रहें। वहीं, अगर आप लेखपाल भर्ती एग्जाम (Job Alert) की इन अंतिम दिनों में बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो सफलता द्वारा चलाए जा रहे इस फ्री कोर्स UP Lekhpal Practise Batch 2022 को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहातो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें।
सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपीलेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों सेपास किया है।
आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें औरसरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार (Job Alert) करें।
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों को यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी के 1,953 पदों पर भर्ती का आयोजन किए जाने का इंतजार बना हुआ है।
आयोग द्वारा जल्द ही भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू करके मुख्य परीक्षा कराई जा सकती है। हालांकि इस भर्ती का नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है। इसलिए कैंडिडेट्स को आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।