Kanika Kapoor Wedding : कनिका कपूर लेंगी आज सात फेरे, जानें कौन हैं सिंगर के होने वाले पति, कहां से रखते हैं ताल्लुक

Kanika Kapoor Wedding : कनिका कपूर लेंगी आज सात फेरे, जानें कौन हैं सिंगर के होने वाले पति, कहां से रखते हैं ताल्लुक

Kanika Kapoor Wedding,

मुंबई, नवप्रदेश। सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor Wedding) जिंदगी के नए अध्याय में कदम रखने जा रही हैं। कनिका कपूर आज शादी करेंगी। कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर शादी की बहुत सारी बातें शेयर की हैं। कनिका कपूर ने इंस्टा पर मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-  G ❤️ I Love you sooooo much! इन फोटो के सामने आने के बाद कनिका कपूर को फैंस लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. कनिका कपूर (Kanika Kapoor Wedding) की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार लुटाया है.  

कनिका कपूर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें काफी ड्रीमी हैं. कनिका ने अपनी मेहंदी के दिन थीम से मैच करते हुए लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना. इस लहंगे में कनिका कपूर बेहद खूबसूरत दिखीं. उनके मंगेतर ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा, बास्केट पहनी. 

कनिका कपूर ने अपने लुक को सिंपल रखा. लहंगे से मैचिंग चोकर नेकपीस, चूड़ियों, फ्लॉवर जूलरी के साथ कनिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया. साइड पार्टेड ओपन हेयर्स में कनिका कपूर (Kanika Kapoor Wedding) स्टनिंग लगीं. कनिका और गौतम ने मेहंदी के जमकर डांस किया.

कनिका और गौतम ने एक दूसरे को बुके दिया, फूल देकर प्रपोज किया. इस दौरान कपल की खुशी देखने लायक थी. कनिका और गौतम पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे. उनकी मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
 

कनिका कपूर की जल्द ही शादी करने वाली हैं। कनिका के होने वाले पति एनआरआई गौतम हाथीरमणि लंदन में बिजनेसमैन है, जो डाना ग्रुप के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर है। उनकी कंपनी विमानन, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य और विनिर्माण में सेवाएं प्रदान करती है।

कनिका कपूर के होने वाले पति गौतम NRI बिजनेसमैन हैं. सभी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज लंदन में हुई हैं. शादी भी वही होगी. इससे पहले कनिका कपूर ने NRI Raj Chandok  से शादी की थी. इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं. जिनके नाम अयाना, समारा और युवराज हैं.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed