PC of CM Baghel : फिर दोहराया…मैं नक्सलियों से बात करने तैयार हूँ पर शर्त वही
रायपुर/नवप्रदेश। PC of CM Baghel : सुकमा में आज मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों से बातचीत के रास्ते खुले होने की बात को एक बार फिर दोहराया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए यह कहा कि “इससे अच्छा वातावरण पूरे बस्तर में नहीं हो सकता, जिस सुकमा से नक्सलवाद की शुरुआत हुई थी, आज वहां वे काफी पीछे हट चुके हैं और उनका प्रभाव बहुत कम रह गया है। और यह बात आप सभी से बेहतर कोई नहीं जानता।”
मुख्यमंत्री ने (PC of CM Baghel) आगे कहा कि, वे यदि बात करना चाहते हैं, तो हमारे द्वार हमेशा खुले हुए है। सिर्फ एक ही बात है कि वह भारत के संविधान पर विश्वास रखें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं किस आधार पर बात करूंगा, मैं हिंदुस्तान में हूं, यह गणराज्य है और यह संघीय गणराज्य है।
संघी गणराज्य होने के नाते, एक राज्य के मुख्यमंत्री (PC of CM Baghel) होने के नाते संविधानिक पद में होने के नाते मैं अगर किसी से भी बात करूंगा, तो सबसे पहले उसे भारत के संविधान में पूर्ण विश्वास होना चाहिए। एक ही लाइन है यदि आप भारत के संविधान में विश्वास नहीं कर सकते तो मैं आपसे बात नहीं कर सकता।