CAIT-Railway Meeting : व्यापारियों का सुझाव, रेलवे माल ढुलाई में फल-सब्जियों को करें शामिल

CAIT-Railway Meeting : व्यापारियों का सुझाव, रेलवे माल ढुलाई में फल-सब्जियों को करें शामिल

CAIT-Railway Meeting: Traders' suggestion, include fruits and vegetables in railway freight transportation

CAIT-Railway Meeting

रायपुर/नवप्रदेश। CAIT-Railway Meeting : रायपुर रेल मंडल के सभागार में रेलवे अधिकारियों के साथ ट्रेड यूनियनों की बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने माल ढुलाई में फल-सब्जियों को प्राथमिकता देने की बात भी कही। इस बैठक में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महासचिव अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मानधन, मनमोहन अग्रवाल, रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता समेत उद्योग संघों के पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में रेलवे पार्सल समेत माल यातायात से जुड़े मामलों पर कई अहम सुझाव मिले।

रेलवे को सर्वे की दिया सुझाव

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी (CAIT-Railway Meeting) ने कहा कि छत्तीसगढ़ सात समीपवर्ती राज्यों से घिरा हुआ है एवं व्यापार के तौर पर छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है तथा बहुत बड़ा व्यापारिक केन्द्र बन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि रेल्वे स्टील, चांवल एवं सीमेंट आदि पर ज्यादा ध्यान दे रहा है जबकि यहां पर फल एवं सब्जियों का उत्पादन बहुतायत में हो रहा है। रेल विभाग द्वारा इस संबंध में सर्वे करवाकर और अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिये जिससे छत्तीसगढ़ के बहुत सारे उत्पाद रेल्वे के माध्यम से अन्य राज्यों तक पहुंच सके। ऐसा करने से रेल्वे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

छोटे व्यवसायी के लिए रेलवे ट्रिब्यूनल कोर्ट रायपुर लाने की मांग

चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने रेल्वे ट्रिब्यूनल कोर्ट के संबंध में कहा कि ट्रिब्यूनल कोर्ट अभी भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं जिसके कारण छत्तीसगढ़ के छोटे व्यवसायी जैसे पान एवं फूल के व्यापार करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जग्गी ने ट्रिब्यूनल कोर्ट को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थानांतरित किया जावे।

माल यातायात एवं पार्सल से जुड़े मुद्दों पर व्यापार-उद्योग संघों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया, ताकि रेलवे द्वारा जारी नई नीतियों का क्रियान्वयन एवं माल यातायात में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जा सके। जिससे रेलवे द्वारा माल ढुलाई में बढ़ोतरी हो सके। बैठक के दौरान अनेक सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी रखे।

रेल प्रबंधक ने शक्ति कार्गो टर्मिनल की थीम पर डाला प्रकाश

मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता (CAIT-Railway Meeting) ने रेलवे द्वारा नई रेलवे साइडिंग योजना गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के विषय पर प्रकाश डाला। विस्तृत चर्चा के दौरान सभी पदाधिकारियों प्रतिनिधियों को इस योजना का लाभ लेने की अपील की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव ने वाणिज्य एवं उद्योग जगत के सभी पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने एवं सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *