IND vs SA : राहुल द्रविण को मिली ये नई जिम्मेदारी, क्या लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए…
नई दिल्ली, नवप्रदेश: भारतीय टीम (IND vs SA) आईपीएल 2022 साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी। इसी बीच खबर आ रही है की यह क्रिकेटर भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं.
वैसे इस टीम (IND vs SA) में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य नियमित और सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड का दौरा करेंगे। मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी सीनियर खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड जाएंगे।
भारतीय टीम (IND vs SA) आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद 9 से 19 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी। टीम को 16 जून को इंग्लैंड भी रवाना होना है जहां उसे 24 जून से लेस्टरशायर के खिलाफ वार्म अप मैच और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में एक टेस्ट मैच खेलना है।
इंग्लैंड में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक टेस्ट मैच के बाद टीम यहां लिमिटेड ओवर की श्रंखला भी खेलेगी। लेकिन तारीखें ओवरलैप होने के कारण बोर्ड एक बार फिर पिछले साल की तरह दो टीमों का चयन कर सकता है।
हालांकि दो टीमों के चयन की खबर दो दिन पहले ही आ गई थी। लेकिन बुधवार को सामने आई ताजा रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बोर्ड वीवीएस लक्ष्मण को युवा टीम का कोच बना सकता है।
रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया कि,”बर्मिंघम टेस्ट से पहले हमें 24 जून से लेस्टरशायर के खिलाफ वार्मअप मैच भी खेलना है। राहुल द्रविड टीम के साथ 15-16 जून को रवाना होंगे। ऐसे में हम लक्ष्मण से अफ्रीका और आयलैंड के खिलाफ टीम कोच करने को कहेंगे।”