Andrew Symonds Death: 46 साल की उम्र में कार एक्सीडेंट में हुई मौत, ये हैं साइमंड के नाम खिताब

Andrew Symonds Death: 46 साल की उम्र में कार एक्सीडेंट में हुई मौत, ये हैं साइमंड के नाम खिताब

Andrew Symonds Death,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्र्यू साइमंड (Andrew Symonds Death) का शनिवार की रात कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। जिसके बाद से पूरा क्रिकेट जगत सदमें है। रविवार को साइमंड के परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। साइमंड ने महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये हैं साइमंड के नाम बड़े खिताब

साइमंड्स (Andrew Symonds Death) दो बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम, 2003 और 2007, का हिस्सा भी रहे। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो वर्ल्ड कप अपने नाम किए थे। 2003 में उसने भारत को खिताबी मुकाले में हराया था।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने सायमंड्स (Andrew Symonds Death) के निधन पर शोक व्यक्त किया। 1998 में क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले सायमंड्स ने 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।

साइमंड से जुड़े विवाद

साइमंड और शराब का बहुत ही पुराना नाता रहा है। शराब ने कई बार साइमंड को विवादों में घसीटा। एक बार तो साल 2009 में इंग्लैंड में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान साइमंडस ने शराब पीकर एक क्लब में घंटों तक समय बिताया था। इसके बाद वो एक डिनर फंक्शन में नशे की हालत में पहुंच गए थे। इस समारोह में साइमंड्स का व्यवहार आपत्तिजनक था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इससे नाराज हो गए। उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया।

वहीं दूसरी एक बार और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कलार्क ने आरोप लगाया था कि साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया एक वनडे मैच के दौरान नशे में घुत होकर आए थे। एक साथ ही टीम मीटिंग को छोड़कर फीशिंग के लिए जाने पर क्लार्क ने साउमंडस को टीम से बाहर कर दिया था।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *