Yashoda Teaser Release : प्रेग्नेंट सामंथा रुथ प्रभु अनजान जगह हुई कैद |

Yashoda Teaser Release : प्रेग्नेंट सामंथा रुथ प्रभु अनजान जगह हुई कैद

Yashoda Teaser Release: Pregnant Samantha Ruth Prabhu imprisoned at unknown place

Yashoda Teaser Release

नई दिल्ली। Yashoda Teaser Release : सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ महीने पहले ही साउथ क्वीन अपने और नागा चैतन्य के टूटे रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनकी फिल्म ‘यशोदा’ की पहली झलक दर्शकों के सामने आ रही चुकी है। गुरुवार को फिल्म का एक छोटा सा टीजर रिलीज हुआ, जिसमें किसी अनजान जगह पर फंसी सामंथा डरी सहमी सी नजर आ रही हैं।

प्रेग्नेंट सामंथा निभा रही हैं ऐसी महिला का किरदार

37 सेकंड का ये टीजर थ्रिलिंग (Yashoda Teaser Release) से भरपूर है, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो पहले अस्पताल के अन्दर बेड पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक ही जैसे ही वह उठकर खड़ी होकर खिड़की की तरफ जाती हैं, तो उन्हें एक कबूतर नजर आता है, जिसे सामंथा खिड़की से हाथ बाहर निकालकर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनका हाथ नहीं पहुंचता है। लेकिन जब खिड़की की तरफ बाहर देखती हैं, तो खुद को एक अजीबो-गरीब जगह पर खड़ा पाती हैं। टीजर से इस बात का ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है।

https://twitter.com/Samanthaprabhu2/status/1522088220535582723

अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होंगी फिल्म ‘यशोदा’

अपनी फिल्म ‘यशोदा’ की पहली झलक सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की। पहली झलक शेयर करते हुए सामंथा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सबके साथ अपनी फिल्म ‘यशोदा’ की पहली झलक शेयर करने के लिए बहुत ही उत्सुक हूं’। फिल्म को भले ही मूल रूप से तेलुगु भाषा में शूट किया गया है, लेकिन इस फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में डब करके भी रिलीज किया जाएगा’।

कई और बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु स्टारर इस फिल्म (Yashoda Teaser Release) को हरी शंकर और हरीश नारायण ने डायरेक्ट किया है। हालांकि टीजर में फिल्म की रिलीज डेट पर से पर्दा नहीं उठाया गया है। इससे पहले हाल ही में तमिल फिल्म ‘काथु वकुला रेंदु काधल’ ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। लोगों को उनकी ये फिल्म काफी पसंद आई थी। इसके अलावा अगर सामंथा रुथ प्रभु के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो गुनाशेखर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘शकुंतलम’ से भी दर्शकों का दिल जीतेंगी, इस फिल्म में वह ‘शकुन्तला’ का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। सामंथा के साथ इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू आराह भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed