Health News : 4 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी कृमिनाशक दवा

Health News : 4 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी कृमिनाशक दवा

Health News : More than 4 lakh children will be given anthelmintic medicine

Health News

महासमुंद/नवप्रदेश। Health News : कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की बैठक के दौरान जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को शत-प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

5 से 7 मई तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान

जिले में गुरुवार 5 मई से शनिवार 7 मई तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग(Health News), महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि इस बार जिले में 4 लाख 18 हजार 470 बच्चों को कृमिनाशक दवा (एल्बेंडाजोल) का सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है।

साल में दो बार दी जाती है दवा

यह दवा वर्ष में 2 बार सेवन कराया जाता है। मितानिनों, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय स्तर पर घर-घर जाकर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा (एल्बेन्डाजॉल) का सेवन कराया जाएगा तथा छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप दिवस 09 मई से 10 मई तक छुटे हुए बच्चों को कृमिनाशक की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक से दो वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली चम्मच के द्वारा पानी में चुरा करके तथा दो से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर पानी के साथ दी जाएगी। एलबेन्डाजोल की गोली बच्चों और बड़ों के लिए सुरक्षित है।

बच्चों के शरीर पर पड़ता है मामूली असर

डॉ. बंजारे ने बताया कि कुछ बच्चों के शरीर में कृमि के कारण कुछ मामूली प्रभाव जैसे जी मिचलाना, उल्टी-दस्त, पेट में हल्का दर्द और थकान अनुभव होने की संभावना हो सकती है। इसलिए संबंधित कर्मचारियों को अपने समक्ष ही बच्चों को कृमिनाशक गोली बच्चों को खिलाने के निर्देश दिए गए है। यदि किसी भी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति होने पर टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है एवं रेफरल के लिए संजीवनी एम्बुलेंस 108 की सेवाएं भी ले सकते हैं।

बैठक (Health News) में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, महिला, एसडीएम महासमुंद भागवत जायसवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी एस. चंद्रसेन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित कुमार वर्मा, आर.एम.एन.सी.एच.ए. सलाहकार डॉ. मुकुन्द राव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी ऑनलाईन माध्यम से जुड़े थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed