CM Urban Slum Health Scheme : 19 लाख मरीज हुए लाभान्वित

CM Urban Slum Health Scheme : 19 लाख मरीज हुए लाभान्वित

CM Urban Slum Health Scheme: 19 lakh patients benefitted

CM Urban Slum Health Scheme

रायपुर/नवप्रदेश। CM Urban Slum Health Scheme : गरीबों के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जहां मील का पत्थर साबित हो रही है, तो अब शहरी क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही है। इसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से स्लम क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों का ईलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए किया जा रहा है।

मोहल्ले में लगे कैंप से लोगों को मिली सुविधा

छोटी-छोटी बीमारी के लिए अपने काम धंधे बंद कर डाक्टरों से अपॉइंटमेंट लेना और कतार में लग कर इलाज कराने की जरूरत नहीं है। गरीबों की यह दिक्कत (CM Urban Slum Health Scheme) को ध्यान रखते हुए शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब अपने उद्देश्यों और लक्ष्यों को न सिर्फ पूरा कर रही है, बल्कि मुहल्ले में ही कैंप लगने से लोगों को इलाज कराने में सहूलियत हुई है। गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को अब बीमार पड़ने पर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ता।

तुरंत इलाज की सुविधा

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत गरीब परिवारों का दिल जीत रही है। लोगों को तुरंत इलाज की सुविधा मिलने से वे छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ सुविधाओं के लिए की गई पहल की सराहना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की निगरानी में 1 नवंबर 2020 को प्रदेश के 14 नगर पालिक निगमों में प्रारंभ हुई थी। अब इसका फायदा छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों के लोगों को दिया जा रहा है। इस योजना से अब तक करीब 19 लाख मरीजों का उपचार हो चुका है।

MMU से लाखों मरीज लाभान्वित

मोबाइल मेडिकल यूनिट (CM Urban Slum Health Scheme) अंतर्गत लगने वाले कैम्प और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या देखी जाए तो हर माह एक लाख से अधिक मरीज मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से इलाज करा रहे है। मोबाइल मेडिकल यूनिटों के जरिए तीन लाख 71 हजार 458 लोगों का लेब टेस्ट एवं 15 लाख 61 हजार 281 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण की गई है। इसी तरह दाई-दीदी क्लीनिक में करीब 91 हजार महिलाओं का इलाज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *