मायावती को एक बार फिर अहम पद की कमान

मायावती को एक बार फिर अहम पद की कमान

bsp chief, mayavati key, post responsibility, bsp,

लखनऊ/नई दिल्ली/नवप्रदेश। बसपा प्रमुख मायावती (bsp chief mayavati) को एक बार फिर अहम  पद (key post) की जिम्मेदारी (responsibility) दी गई है। बसपा (bsp) की बुधवार को यहां आयोजित बैठक में उन्हें एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है।

इस बैठक मेंं पार्टी (bsp) के वरिष्ठ पदाधिकारी व राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक का मेन एजेंडा पार्टी के संविधान के मुताबिक अध्यक्ष पद का चुनाव कराना था। विभिन्न औपचारिकताओं को पूर्ण कर यह ऐलान कर दिया गया कि मायावती को फिर से पार्टी (bsp) प्रमुख बना दिया गया है। उल्लेखनीय है मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

You may have missed