जेल विभाग में 8 का तबादला, बिलासपुर जेल से तिग्गा हटे, मिश्रा किये गए पदस्थ |

जेल विभाग में 8 का तबादला, बिलासपुर जेल से तिग्गा हटे, मिश्रा किये गए पदस्थ

jail department, 8 officers, transfer

नवप्रदेश/ रायपुर। राज्य सरकार ने जेल विभाग (jail department) में पदस्थ दो जेल अधीक्षक सहित आठ अफसरों (8 officers) के तबादले (transfer) ऑर्डर जारी किये हैं। एसके मिश्रा , परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी जेल अधीक्षक रायगढ़ को जेल अधीक्षक के पद पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है।

एसएस तिग्गा, अधीक्षक केन्द्रीय जेल बिलासपुर को सहायक जेल महानिरीक्षक के पद पर जेल मुख्यालय रायपुर भेजा गया है। उक्त सभी जेल अधिकारियों समेत कुल 8 अफसरों के प्रभार में तब्दीलियां की गई है।