Comedi : क्रिस रॉक के सपोर्ट में परेश रावल, कहा- कॉमेडियन हर तरफ खतरे में हैं
नई दिल्ली। Comedi : बॉलीवुड एक्टर परेश रावल कॉमेडियन क्रिस रॉक के सपोर्ट में आगे आए हैं। ऑस्कर अवॉर्ड्स वाली रात विल स्मिथ की पत्नी जेडा की हेल्थ कंडीशन को लेकर जोक कर रहे क्रिस रॉक को विल ने स्टेज पर आकर जोरदार थप्पड़ मारा था। इसके बाद से ये घटना इंटरनेशनल न्यूज बन गई है और हर तरफ इसे लेकर बात हो रही है। परेश रावल ने न सिर्फ क्रिस का सपोर्ट किया है बल्कि यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की का भी समर्थन किया है जो कि एक पूर्व कॉमेडियन हैं।
ट्वीट करके किया क्रिस का सपोर्ट
परेश रावल ने माइक्रोब्लॉकिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘कॉमेडियन्स (Comedi) हर तरफ खतरे में हैं, चाहे वो क्रिस हों या फिर जेलेंस्की।’ परेश रावल ने युद्ध के पांचवे हफ्ते में यूक्रेन के प्रेसिडेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस युद्ध में अभी तक बेहिसाब लोग मारे जा चुके हैं और जख्मी हुए हैं। इतना ही नहीं, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में इस युद्ध ने दुनिया का सबसे बड़ा रिफ्यूजी क्राइसिस पैदा कर दिया है। रूस और यूक्रेन के बीच ये युद्ध इसी साल 24 फरवरी को शुरू हुआ था।
किस बात पर भड़क गए विल स्मिथ?
बात करें ऑस्कर्स की तो सोमवार को अवॉर्ड शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को सन्न कर दिया। क्रिस शो को होस्ट कर रहे थे और क्योंकि वो एक कॉमेडियन हैं तो हंसी मजाक के दौरान उन्होंने कहा, ‘जेडा, आई लव यू। जीआई जेन 2, मैं इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’ क्रिस ने जेडा के अपीयरेंस को लेकर मजाक बनाया था जो कि एलोपीसिया के चलते गंजी रहती हैं।
बॉलीवुड ने खुलकर दी प्रतिक्रिया
क्रिस के जोक पर विल स्मिथ पहले तो हंसे लेकिन फिर उन्होंने स्टेज पर जाकर होस्ट को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह लौटकर अपनी सीट पर बैठे और चिल्लाए, ‘मेरी बीवी का नाम अपने घटिया मुंह से बाहर ही रखो।’ इस घटना के बाद नीतू कपूर, गौहर खान, वरुण धवन और कंगना रनौत जैसी सेलेब्रिटीज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।