Courtesy Meet : CM से जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

Courtesy Meet : CM से जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

Courtesy Meet: Courtesy meeting by the delegation of district panchayat presidents with the CM

Courtesy Meet

रायपुर/नवप्रदेश। Courtesy Meet : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि और जिला पंचायत विकास निधि तथा जनपद पंचायत विकास निधि योजना के प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि बजट में जिला पंचायत अध्यक्षों का (Courtesy Meet) मानदेय 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार, जिला पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रूपए और जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय 6 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपए, जनपद पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रूपए एवं जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय 1500 रूपए से बढ़ाकर 5 हजार रूपए तथा सरपंचों का भत्ता 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार रूपए एवं पंचों का भत्ता 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए प्रतिमाह किया गया है।

इसी प्रकार बजट में जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए 15 लाख रूपए, उपाध्यक्षों हेतु 10 लाख रूपए एवं सदस्यों हेतु 4 लाख रूपए प्रतिवर्ष के मान से जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में जनपद पंचायत अध्यक्षों हेतु 5 लाख रूपए, उपाध्यक्षों हेतु 3 लाख रूपए एवं सदस्यों हेतु 2 लाख रूपए प्रतिवर्ष के मान से जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रतिनिधि मंडल (Courtesy Meet) में श्रीमती अनीता चन्द्रा, जांजगीर, श्रीमती उषा पटेल, महासमुंद, श्रीमती लेखमी सोनू चंद्राकर, मुंगेली, श्रीमती सोना देशलहरा, बालोद, श्रीमती शशीकला कंवर, कोरबा, श्रीमती कांती सोनवानी, धमतरी, राकेश वर्मा, बलौदाबाजार, अरूण सिंह चौहान, बिलासपुर, सोनू चंद्राकर, मुंगेली, छत्रपाल सिंह कंवर, कोरबा, यशवंत चन्द्रा, जांजगीर सहित मान सिंह देशलहरा और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *