PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को क्या सलाह दी? ज़ेलेंस्की ने खुद कहा …!
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (russia ukraine war) में पिछले 13 दिनों से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। अब खुद जेलेंस्की ने उस समय की बातचीत पर कमेंट किया है। जेलेंस्की ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी चर्चा हुई थी। कुछ प्रश्न चर्चा से नहीं बचते हैं। ऐसे पहलू भी हैं जिनमें प्रत्यक्ष सक्रियता शामिल नहीं है।
हालांकि मानवता को जीतना होगा। हर डर को दूर करना होगा। वह दिन फिर आएगा, जब यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहेगा और सभी जगह प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि इससे पहले भी जब उनकी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा हुई थी तो उन्होंने उन्हें इस मुद्दे को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने की सलाह दी थी।
राष्ट्रपति पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भी यही बात कही गई थी। हालांकि जमीनी स्तर पर संवाद का रास्ता अभी साफ होता नहीं दिख रहा है। दोनों देश झुकने को तैयार नहीं हैं और हमलों का सिलसिला जारी है। ज़ेलेंस्की ने यह भी दावा किया कि रूस ने सूमी पर 500 किलोग्राम का बम गिराया था। मारियुपोल में भी एक बच्चे की मौत की पुष्टि हुई है। ऐसे में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रूसी सैन्य अभियानों में अब तक 38 बच्चे मारे गए हैं और 70 घायल हुए हैं। इसके अलावा 13 दिन तक चले इस युद्ध में कुल 400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह भी दावा किया कि युद्ध में 12,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए थे।