Jyotiraditya Scindia Attack : कांग्रेस सरकार पर हमला, राहुल गांधी को सुनाया खरी-खरी

Jyotiraditya Scindia Attack : कांग्रेस सरकार पर हमला, राहुल गांधी को सुनाया खरी-खरी

Jyotiraditya Scindia Attack: Attack on Congress government, told Rahul Gandhi truthfully

jyotiraditya scindia attack

Jyotiraditya Scindia Attack : देश के चमकते सितारे छत्तीसगढ़ पर फैला भ्रष्टाचार

रायपुर/नवप्रदेश। Jyotiraditya Scindia Attack : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे सीधे कुशाभाऊ परिसर गए, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य की कांग्रेस सरकार पर कई मुद्दों पर भड़के, साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के दो देशों के बयान का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक दो देशों का बयान कैसे दे सकता है?

रायपुर से है पुराना नाता

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बहुत दिनों के बाद रायपुर आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा रायपुर आकर आज पुरानी यादें ताजा हो रहीं हैं, क्योंकि पहले मध्यप्रदेश-रायपुर एक हुआ करता था। सिंधिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ उनके परिवार का पारिवारिक संबंध रहा है। हमारा छत्तीसगढ़ राज्य देश का चमकता हुआ सितारा है।

किसानों को ड्रोन के उपयोग पर दिया जोर

उन्होंने (Jyotiraditya Scindia Attack) किसानों को ड्रोन के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही प्रकृति का खयाल रखने की केंद्र सरकार की पॉलिसी को भी बताया। इस दौरान सिंधिया ने देश के बजट की विशेषता बताई। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का बजट उस देश के विकास के आगामी दिशा और दशा दोनों को तय करती है। कोरोना में भारत का नेतृत्व एक मिसाल के रूप में सामने आई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार संकल्प के साथ किसानों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नये भारत का निर्माण 7 मुद्दों पर आधारित है।

राशन की वितरण प्रणाली में जमकर भ्रष्टाचार

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राशन की वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार है। यहां गरीब का अन्न छीना जाता है। उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के बारे में कहा कि पहली सरकारें जल को जीवन सिर्फ कहती थी, लेकिन अब सरकार ने इस पर कार्य करके दिखाया। पहले केवल टोटी होती थी, पानी नहीं होती थी। अब टोटी और पानी दोनों होती है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है, हम चाहते हैं कि आखिरी व्यक्ति तक विकास का लाभ मिले। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं की इस दौरान खूब तारीफ की। जो अंत्योदय के आधार पर गरीबों से केवल उनका हक नहीं लेकिन विकास प्रगति के नए आयाम आज उनके हाथ में है।

भारत विश्व पटल पर लीडर के रूप में करेगा आह्वान

उन्होंने कहा भारत विश्व पटल पर एक लीडर के रूप में विश्व का आह्वान करेगा। यही भारतीय जनता पार्टी की सोच है। इसका विश्लेषण हम इस संगोष्ठी के माध्यम से करेंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सब एक परिवार के रूप में काम कर रहे है। अभी कई कार्यकर्ताओं, नेताओं से मुलाकात होगी। छग के प्रगति और विकास पर भी हम चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रालय के अंतर्गत जो योजनाएं संचालित है, उस मुद्दे पर छग के विकास और प्रगति के लिए बहुत सारी योजनाएं हमारे दिमाग में है, उस पर भी चर्चा होगी।

राहुत गांधी के बयान पर बोले सिंधिया

राहुत गांधी के दो देश वाले बयान पर सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Attack) ने बोले कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं कि भारत को 2 देशों में बांटा गया है, मुझे आश्चर्य है कि ऐसे बोलकोई भारतीय नागरिक कैसे देता है? मेरा देश भारत है। इसमें एक परिवार है। विविध संस्कृति वाला मेरे देश में सदैव भाई-भाई एकजुट होकर रहते है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा शायद राहुल जी का व्यक्त उस विषय पर होगा, जो 2014 के पहले का देश हुआ करता था, क्योंकि उस समय प्रगति नहीं होती थी, विकास नहीं होता था, केवल भ्रष्टाचार होता था और आर्थिक अव्यवस्था देखा जाता था। उन्होंने कहा पीएम मोदी के आने के बाद यह दूसरा देश है जहां भ्रष्टाचार पर रोक लगाया गया है। जहां प्रगति और विकास के द्वार खोले गए। और यहीं कारण आज विश्व पटल पर भारत का नाम उजागर हो रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *