World Cancer Day : नशा और अनियमित खान-पान से परहेज कर करें कैंसर से बचाव
5 हजार से अधिक हुई जांच, निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन
कोरबा/नवप्रदेश। World Cancer Day : नशा सेवन और अनियमित खान-पान से दूरी बनाकर कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। तंबाकू, गुटखा एवं गुड़ाखू का सेवन करने और पोषित आहार का सेवन नहीं करने से स्वास्थ्य केन्द्रों में कैंसर से पीड़ित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि समय पर स्क्रिनिंग होने की वजह से विभिन्न तरह के कैंसर से पीड़ित लोगों की जान बचाई जा रही है। बीते अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 के दौरान 5,000 से अधिक लोगों की जांच (स्क्रीनिंग) हुई है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे ने बताया “कैंसर बीमारी का इलाज संभव है। कैंसर का प्रमुख कारण प्रदूषण, तंबाकू सेवन, शराब और कीटनाशकों का प्रयोग करना और अनियमित खान-पान पाया गया है। इससे लोगों को डरना नहीं चाहिए बल्कि सतर्क रहकर बीमारी से लड़ना चाहिए।
हर उम्र के लोगों को कर सकते हैं प्रभावित
डॉ. बोर्डे के अनुसार कैंसर (World Cancer Day) हर उम्र के लोगों के शरीर में जीवित कोशिकाओं को प्रभावित कर सकते हैं। वैसे भारत में ज्यातातर महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर, पुरुषों में तंबाकू, गुटखा सेवन की वजह से मुंह का कैंसर सर्वाधिक देखने को मिलता है। इसके अलावा स्तन कैंसर, ओरल कैंसर भी होता है। प्रदेश भर में मुख स्वास्थ्य के लियें राष्ट्रीय कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम से लोगों को कैंसर के लक्षण एवं उपचार तथा बचाव की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में कैंसर स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
5,000 से अधिक लोगों की हुई जांच
जिला गैर संचारी रोग (एनसीडी) प्रमुख डॉ. कुमार पुष्पेश ने बताया कैंसर बीमारी लाइलाज बीमारी नहीं है, जल्द पहचान होने की वजह से समुचित इलाज से मरीज स्वस्थ्य भी हो जाता है। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित रूप से कैंसर स्क्रिनिंग की जाती है। इनमें नशा का सेवन जैसे गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू का सेवन करने से मुख के कैंसर के संभावित मरीज ज्यादा होते हैं। साथ ही स्क्रिनिंग के दौरान अन्य कैंसर के मरीजों की पहचान हो जाने से जल्द इलाज सुलभ हो जाता है।
अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 में सर्वाइकल कैंसर के 2,450, ओरल कैंसर के 1,254 तथा ब्रेस्ट कैंसर के 1,220 लोगों की जांच (स्क्रीनिंग) की गई है। विशेष जांच शिविर आज- कैंसर स्क्रीनिंग (जांच)और परामर्श शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशानिर्देश में किया जा रहा है। ज़िला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत कैंसर रोग का परीक्षण ,परामर्श के लिए विशेष स्किनिंग कैंप का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सीएचसी, पीएचसी में किया जाएगा।
क्लोज द केयर गैप थीम के साथ मनाया जाएगा
वहीं दूसरी ओर कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है, इस पर विस्तृत जानकारी देकर लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। विश्वभर में 4 फरवरी को मनाया जाता है यह दिवस साल 2022 के विश्व कैंसर दिवस को “क्लोज द केयर गैप” (Close The Care Gap) थीम के साथ मनाया जाएगा।
विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के तीन साल के “क्लोज़ द केयर गैप” अभियान को पहली बार यूआईसीसी (यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल) के वर्ल्ड कैंसर लीडर्स समिट के प्रतिभागियों के लिए पेश किया गया था। ‘क्लोज द केयर गैप’ पहल का पहला वर्ष दुनियाभर में कैंसर देखभाल असमानताओं की पहचान करने और उनका आकलन करने के लिए समर्पित है।