छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Chances of cold wave in Chhattisgarh, it will be cold

Weather Forecast

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Forecast : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। दरअसल बारिश के बाद मौसम साफ होते ही हवा की दिशा में बदलाव होने से कई इलाके शीतलहर के हालात बने हुए हैं। सरगुज़ा सभाग के सभी जिलों में ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इधर बलौदाबाजार समेत अन्य जिलों में कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है।

बताया जा रहा है कि बारिश के बाद पश्चिमी विक्षोभ (Weather Forecast)का असर कमजोर पड़ने के बाद तापमान में कमी आई है। वहीं आने वाले दिनों में रात का तापमान 4 से 5 डिग्री तक घटने की उम्मीद है। वही 28 जनवरी के बाद से ठंड का प्रभाव कम होने के आसार है।

प्रदेश में बारिश के हैं आसार

प्रदेश में 22 जनवरी से हवा की दिशा समुद्री होने के कारण नमी आनी शुरू हुई। इससे पिछले दो दिन राज्य में कहीं-कहीं पर बदली-बारिश के हालात रहे। सोमवार को भी राजधानी कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि खरोरा और बदलौबाजार के आसपास कुछ जगहों पर थोड़ी बारिश हुई। बारिश के कारण इन इलाकों में दोपहर को तापमान (Weather Forecast) कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब मौसम साफ होने लगा है। इससे हवा की दिशा फिर बदलने लगी है। शुष्क हवा से रात के तापमान में कमी आने की संभावना है।

प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवा

प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 26 से 27 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने तथा अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है। वहीं 27-28 जनवरी को प्रदेश में एक दो स्थानों में शीतलहर की स्थिति निर्मित होने की भी संभावना है। इस अवधि में प्रदेश उत्तरी भाग के एक दो पैकेट में सुबह हल्की से मध्यम घना कोहरा बनने की संभावना है।

राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां दिन का तापमान 26.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। रात का तापमान 14.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। बिलासपुर , पेंड्रारोड , अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर आदि सभी जगहों पर दिन का तापमान 21 से 27 डिग्री के बीच रहा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *