बॉलीवुड एक्ट्रेस निया शर्मा का छत्तीसगढ़ी गाना, डांस देख रह जायेंगे दंग….
रायपुर/नवप्रदेश। NIA SHARMA : छत्तीसगढ़ मॉडल का खुमार वाकई अब हर वर्ग पर दिखाई देने लगा है। राजनीति से परे हटकर अब छतीसगढ़ मॉडल मनोरंजन की दुनिया में भी हंगामा मचाने लगा है वो भी बॉलीवुड में…
छत्तीसगढ़ में कुछ छत्तीसगढ़ी गाने आज भी लोगों के जुबान पर है,जिसमे ” टूरी आइसक्रीम खा के” ये गाना तो हर मौके झूमने पर मजबूर कर देता है। ऐसा ही ये गाना अब बॉलीवुड में धमाल मचाने लगा है। एक्ट्रेस नीना शर्मा को भी ” टूरी आइसक्रीम खा के” खूब भा गया और वो इस गाने में जमकर झूमी।
एक्ट्रेस निया शर्मा (NIA SHARMA) का नया वीडियो लाखों लोग पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कोरियाग्राफर के साथ बेहद शानदार डांस मूव्स किए हैं। इस डांस वीडियो में गाना बेहद खास है। छत्तीसगढ़ी सॉन्ग “टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी…” गाने पर डांस करके निया शर्मा ने अपने छत्तीसगढ़िया फैंस को चौंका दिया है। मुंबई के कलाकार आमतौर पर छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरकते कम ही नजर आते हैं। लेकिन अब ये सॉन्ग इस वायरल वीडियो के बाद लोगों की जुबान पर है।
निया शर्मा (NIA SHARMA) ने छत्तीसगढ़ी गाने पर डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है। ये गाना छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित फिल्म मोर छइयां भुइयां में एक्टर अनुज शर्मा पर फिल्माया गया है। यह फिल्म 21 साल पुराना है मगर निया के वीडियो ने इसे नया अंदाज दे दिया है। निया के इस डांस पर कई लोगों के फनी कमेंट्स भी आए हैं। निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डेली लाइफ के इंट्रेस्टिंग मोमेंट्स शेयर करती हैं। उनके सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही एक लाख से अधिक फाॅलोअर हैं।