छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, ऑफलाइन मोड के लिए तैयारी शुरू |

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, ऑफलाइन मोड के लिए तैयारी शुरू

Chhattisgarh Board Exam Time Table Released, Preparation Started for Offline Mode

CG Board Exam

रायपुर/नवप्रदेश। CG Board Exam Time Table 2022: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को समय सरणी जारी कर दिया है। जिसमे 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है, 30 मार्च तक चलेगी।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12 वीं बोर्ड का टाइम टेबल (CG Board Exam Time Table 2022) जारी कर दिया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगी। दोनों ही बोर्ड कक्षाओं में पहला पेपर हिन्दी विषय का होगा। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजकर 15 मिनट तक तय किया गया है। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी।

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना अलर्ट के बीच ऑफलाइन मोड में परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गई है। हांलाकि जारी किये गये टाइम टेबल में इस बात का भी ज़िक्र किया गया है कि सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (CG Board Exam Time Table 2022) में ही होंगी। वहीं कोविड संक्रमण की स्थिति के आधार पर परीक्षा के टाइम टेबल में परिवर्तन भी किया जा सकता है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 83 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख 90 हजार छात्र शामिल होंगे, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 2 लाख 93 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *