बस्तर फाईटर में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी,दो आरोपी गिरफ्तार |

बस्तर फाईटर में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी,दो आरोपी गिरफ्तार

Fraud in the name of getting job in Bastar Fighter, two accused arrested

Bastar Fighter fraud

कोण्डागांव/नवप्रदेश। बस्तर फाईटर (Bastar Fighter) में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव निवासी बयानार, कुम्हार पारा के दुपेन्द्र वैध ने सोमवार को बस्तर फाइटर में भर्ती कराने का झांसा देने की शिकायत थाने में दर्ज करवाया था। शिकायत में कहा गया था कि सचिन कुमार रामटेके नामक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को बस्तर फाइटर में भर्ती करने के एवज में 1 लाख 50 हजार रूपये की मांग की गई।

नियुक्ति पत्र देने से पहले प्रार्थी से 3 हजार रुपए नकद रकम लेकर स्थानीय कलेक्टर कार्यालय परिसर में बुलवाया गया था। रकम देने के बाद प्रार्थी को सचिन कुमार रामटेके ने कहा कि उसे 28 दिसंबर यानी मंगलवार को सीधे जगदलपुर जाकर ज्वाईन करना है और ज्वाईन करते ही उसे वर्दी व पिस्टल मिल जायेगा। सचिन ने दुपेन्द्र को फर्जी नियुक्ति पत्र (Bastar Fighter) दिखाकर शेष तय रकम आज ही देने कहा। प्रार्थी को नियुक्ति पत्र वास्तविक नहीं लगा और उसे शक हुआ,जिसके बाद प्रार्थी दुपेन्द्र कोंडागांव थाने में मामले की शिकायत दर्ज की।

शिकायत मिलते ही कोण्डागांव एसपी सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश पर एएसपी और एसडीओपी ने मामले को विवेचना में लिया और तत्काल कार्यवाही करते फहुए आरोपी सचिन कुमार रामटेके को कोंडागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सचिन कुमार रामटेके ने पूछताछ में बताया कि वह कोंडागांव निवासी अब्दुल कादिर मेमन के साथ मिलकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर बस्तर फाइटर भर्ती के उम्मीदवार को ठगने का काम करते हैं। अब्दुल कादिर के बताये अनुसार ही वह नियुक्ति पत्र टाइप करवा कर रखा है। आरोपी सचिन कुमार रामटेके से मिली जानकारी के आधार पर सह आरोपी अब्दुल कादिर मेमन को डोंगरीपारा से गिरफतार किया गया।

आरोपी अब्दुल कादिर मेमन ने पुलिस को बताया की वह पत्रकारिता की आड़ में जिला रोजगार कार्यालय में आये कई युवाओं का मोबाईल नंबर लिया था। जिसके बाद बस्तर भर्ती के उम्मीदवारों को नौकरी लगाने के नाम पर इन युवओं को कॉल कर ठगने का विचार बनाया। इसी कड़ी में ही सचिन के साथ मिलकर उसने दुपेंद्र बैध का फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाया और दुपेंद्र बैध को सचिन से फोन करकर 1 लाख 50 हजार रू की मांग करावाया। पुलिस ने आरोपी अब्दुल के कब्जे से समीर शोरी नामक व्यक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र जप्त किया गया।

फर्जी नौकरी (Bastar Fighter) दिलाने के नाम पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वर्तमान में बस्तर रेंज में बस्तर फाईटर्स के लिए हो रही बड़ी संख्या में भर्ती अभ्यर्थियों को किसी भी लेनदेन से दूर रहने की अपील की गई है। साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग किये जाने पर तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम कोण्डागांव के मोबाईल नम्बर 74709-56665 पर सूचित करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed